पुलिस दो आरोपी को पूर्व में गिरफ्रतार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सांप की केचुली दिलाने के नाम पर वृद्धा को घायल कर लूटने वाला फरार तीसरे आरोपी को कनखल पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने लूटा गया सोने का एक कंगन बरामद किया है। जबकि पुलिस लूट के दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि कृष्ण कन्हैया रंगा पुत्र रामगोपाल रंगा निवासी पुरूषोत्तम विहार काॅलोनी कनखल ने 21 नवम्बर 21 को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी माता चंदा देवी को 17 नवम्बर 2021 को सांप की केचुली दिलाने के नाम पर कुछ अज्ञात व्यक्ति मातृसदन पुल से जंगल में ले गए और उनकी माता के सिर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दो जोड़ी सोने के कंगन, एक सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र सिंह गंगवार को सौपी गयी थी। पुलिस ने जांच के दौरान 25 नवम्बर को वृद्धा को घायल कर लूट मामले में दो आरोपियो सुनील नाथ पुत्र दर्शन सिंह निवासी सपेरा बस्ती भनियावाला देहरादून और शाहरुख पुत्र धर्मपाल निवासी चंडी घाट थाना श्यामपुर हरिद्वार को मातृसदन पुल के पास से गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गये जेवरात बरामद कर किये थे।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में शामिल अपने फरार तीसरे साथी फूंखारनाथ उर्फ संम्पू उर्फ साटन पुत्र सुनील नाथ उर्फ पाल निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार हाल सपेरा बस्ती चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार के नाम का भी खुलासा करते हुए सोने का एक कंगन उसके पास होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने गिरफ्रतार दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस फरार आरोपी को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
इसी दौरान सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वृद्धा को घायल कर लूट मामले में फरार तीसरे आरोपी को जियापोता से जमालपुर जाने वाले तिराहा पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने वृद्धा से लूटा गया सोने का कंगन बरामद किया है। जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम फूंखारनाथ उर्फ संम्पू बताते हुए लूट मामले को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी को पकड कर थाने लेकर पहुंची। जहां पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
