
20 हजार की नगदी, 315 बोर का तमंचा व बाइक बरामद
पूर्व कर्मी ने समय पर वेतन न मिलने पर दिया था लूट को अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तमंचे की नोक पर पेट्रोल पम्प से 60 हजार की नगदी लूटने वाले पूर्व कर्मी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 20 हजार की नगदी, 315 बोर का तमंचा और वारदात मंें इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने शिवालिक पिफलिंग स्टेशन से तमंचे की नोक पर 60 हजार की नगदी लूटने वाले पूर्व कर्मी दर्शन सिंह डांगर उर्फ दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी फरीदपुर मीरा उर्फ धनुवाला बिजनौर यूपी को शुक्रवार की देर शाम मुखबिर की सूचना प लालपुल से गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 20 हजार की नगदी, 315 बोर का तमंचा और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पम्प मालिक समय पर वेतन नहीं देता था, बार-बार पैसे मांगने पर भी पैसे नहीं मिलते थे। उसको पैसों की काफी सख्त जरूरत थी। इसलिए उसने योजना बनाकर एक तमंचा का इंतजाम कर लूट की वारदात को अंजाम देकर पहले गांव गया था। लेकिन जब मुकदमा दर्ज होने की जानकारी लगने पर वह गांव से भाग गया था। जोकि वह किसी से मिलने के आ रहा था कि पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमे में निरूद्ध कर उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
बताते चले कि शिवालिक फिलिंग स्टेशन स्वामी यशदेव कुमार पुत्र स्व. सूरजभान गुप्ता निवासी जगदम्बा निवास देवपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार ने 11 सितम्बर को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि देर रात को पम्प पर दो कर्मी राकेश और सुनील ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पम्प पर पूर्व कर्मी दर्शन सिंह डांगर उर्फ दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी फरीदपुर मीरा उर्फ धनुवाला बिजनौर यूपी बाइक से पहुंचा। जिसने पम्प कर्मी राकेश से अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए कहा। दर्शन सिंह डांगर पम्प पर दो माह काम का चुका था और तीन दिन पूर्व ही उसने काम छोड़ा था। इसलिए जानता था तो पम्प कर्मी राकेश ने पम्प कार्यालय में मोबाइल चार्ज करने के लिए जाने दिया।
आरोप हैं कि दर्शन सिंह डांगर मोबाइल चार्ज करने के बाहने पम्प कार्यालय के लोकर से 60 हजार निकालते हुए कर्मी राकेश ने देख लिया और उसको पकड़ने का प्रयास किया। आरोप हैं कि दर्शन सिंह डांगर तमंचा निकाल कर लहराते हुए वहां से फरार हो गया।