
ट्यूशन से घर लौटते वक्त खेत में खिंचकर की थी हरकत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ट्यूशन से घर लौटती नाबालिग छात्रा को जबरन खेत में खिंचने कर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं समेत पोक्सों में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
खानपुर थानाध्यक्ष अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसको रास्ते में जबरन खेत में खिंचकर अश्लील हरकत की। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों के मौके पर पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया। घटना के सम्बंध में छात्रा के दादा की ओर से थाने में आरोपी गौरव पुत्र स्व. संजीव निवासी खानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को दबोचने के लिए उसके घर व सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। पुुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को खानपुर तिराहे से आगे तुगलपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।