
एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक ही प्लॉट को धोखाधड़ी कर कई लोगों को बेच कर लाखों हड़पने वाले फरार आरोपी को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था, तभी से ही फरार चल रहा था। आरोप हैं कि एक भी प्लॉट को तीन लोगों को बेच कर लाखों रुपए की रकम हड़पे थे। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि जुलाई 2021 में विष्णु गार्डन कनखल निवासी वैभव चौहान ने तहरीर देकर मोहम्मद कलीम पुत्र असलम खान निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में कहा गया था कि सलेमपुर के पास उसने मोहम्मद कलीम से लाखों रुपए कीमत देकर जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी।
जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद जब वह काफी समय बाद वहां गया, तो वहां कोई दूसरा व्यक्ति निर्माण कर रहा था। जब उक्त व्यक्ति से जमीन पर निर्माण करने के बाबत पूछा गया तो उसने बताया कि जमीन को मोहम्मद कलीम से खरीदा है, रजिस्ट्री देखी तो उसे पता चला कि जमीन बेचने के बाद उसी जमीन का लाखों रुपए में सौदा दूसरे को कर दिया था। निर्माण करने वाले व्यक्ति से ही जानकारी लगी जमीन को उसने बेचने के लिए तहसील से रुड़की निवासी को भी रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था।
मामले की विवेचना कर रहे एसएसआई अनुरोध व्यास ने पूरे तथ्यों की जानकारी जुटाने के बाद आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रहे थे। इसी बीच उसी जमीन को उसने अन्य लोगों को भी बेचने के नाम पर पैसा लिया हुआ था, लेकिन खरीदने वालों को असलियत पता चल जाने पर उसने लिए गए पैसे के बदले में उन्हें चेक में रकम भर कर दे दी थी, पर बैंक से चेक बाउंस होने के बाद पेमेंट ना मिलने पर पीड़ितों ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया था। उक्त मामले में भी आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे।
विवेचना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि धोखाधड़ी करने वाला आरोपी मोहम्मद कलीम रोशनाबाद में किसी अपने परिचित के घर पर आया हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।