
■ओपीडी कक्ष के बाहर लाइन में खड़ी महिला का पर्स उड़ाया
■पर्स में पांच हजार की नगदी, आधार कार्ड व अन्य कागजात मौजूद
■अस्पताल में लगातार दूसरे दिन चोरी की घटनाओ से प्रबंधन परेशान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में फिर अज्ञात चोर महिला के बैग से पर्स ले उड़ा। बताया जा रहा हैं कि महिला अपने बच्चे के उपचार के लिए अस्पताल आयी थी और वह ओपीडी कक्ष की लाइन में लगी थी। इसी दौरान अज्ञात ने उसके बैंग में रखे पर्स को हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी महिला को तब लगी, जब चिकित्सक द्वारा बच्चे के खून टेस्ट के लिए लिखा गया और वह टेस्ट के पैसे जमा करने के लिए जैसे ही कैश काउंटर पर पहुंची, तो पता चला कि उसका पर्स गायब है। जिसकी जानकारी पीडिता के आसपास के लोगों को देते हुए अपनी शिकायत कोतवाली नगर पुलिस से की है। बता दें कि मंगलवार को भी महिला डाटा ऑपरेटर व एक मरीज का अज्ञात द्वारा कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते पुलिस ने चोर को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने महिला डाटा ऑपरेटर का मोबाइल तो बरामद कर लिया। लेकिन मरीज का मोबाइल बरामद नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल हरिद्वार में बुधवार को दूसरे दिन भी चोर चिकित्सक की ओपीडी की लाइन में लगी महिला के बैग से पर्स ले उड़ा। जिसकी जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में आज दूसरे दिन भी चोरी को लेकर अफरा-तफरी मची रही। पीडिता ने घटना की जानकारी लोगों को देते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर शिकायत की है। पीडिता लालती देवली पत्नी जनक देव निवासी गैस प्लांट चौकी रानीपुर हरिद्वार ने बताया कि वह बच्चे के उपचार के लिए जिला अस्पताल आयी थी। जब वह डॉक्टर के कमरे के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान किसी ने उसके बैग में रखा पर्स चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी उसको तब लगी, जब डॉक्टर ने बच्चे के खून टेस्ट के लिखा। जब वह खून टेस्ट के पैसे जमा कराने के लिए कैश काउंटर पर पहुंची, तो उसके बैग से पर्स गायब था। पर्स में पांच हजार रूपये, आधार कार्ड, फोटो समेत अन्य समान मौजूद था। पर्स चोरी होने की जानकारी उसने वहां मौजूद मरीजों को दी। पीडिता ने बताया कि लोगों के कहने पर उसने कोतवाली नगर पहुंचकर पर्स चोरी हो जाने की शिकायत की है।
बता दें कि जिला अस्पताल हरिद्वार में मरीजो के साथ हुई चोरी की यह दूसरी घटना है। अस्पताल में मंगलवार को महिला डाटा ऑपरेटर के केबिन में उसकी गैर मौजूगी में एक युवक उसका एप्पल का मोबाइल और मरीज के बच्चे के हाथ से एक मोबाइल ले उड़ा था। घटना की जानकारी पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के बाद उसको कुछ देर बाद ही दबोच लिया था। जिसके पास से पुलिस ने डाटा ऑपरेटर का चोरी किया गया एप्पल का मोबाइल बरामद कर लिया था। लेकिन मरीज का मोबाइल बरामद नहीं हो सका था। जिला अस्पताल में लगातार चोरी की दूसरी घटना से साबित हो गया हैं कि चोरों का गिरोह अस्पताल के इर्द गिर्द सक्रिय हैं, जोकि मौका मिलते ही मरीजो की भीड़ की आड़ में अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे है।