
मृतक चोरी करने के इरादे से मिल में घुसा था दोस्त के साथ
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, चौकीदार समेत दोस्त गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने गोली मारकर की गयी युवक की हत्या मामले में उसके एक दोस्त समेत शुगर मिल के चौकीदार को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान मृतक के दोस्त ने खुलासा की दोनों चोरी के इरादे से शुगर मिल में घुसे थे। इसी दौरान चौकीदार ने उनको देख लिया और उनके भागने पर गोली चला दी, जोकि मृतक को लगी थी। पुलिस ने चौकीदार की दो नाली गन भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों को सोमवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि 12 मार्च की सुबह शुगर मिल लक्सर से केहड़ा जाने वाले मार्ग पुलिया पर एक युवक घायल हालत में मिला, जिसको गोली लगी थी। घायल युवक को उपचार के लिए लक्सर सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आनंद कुमार पुत्र स्व. रोठा सिंह उम्र 30 साल निवासी शुगर मिल लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई। मृतक के भाई सेठपाल ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देते हुए संजय पुत्र अजमेर और हरकण्डा पुत्र सुमेर निवासीगण शुगर मिल लक्सर हरिद्वार पर भाई की हत्या करने का आरोप लगया था।
तहरीर में पीडित भाई की ओर कहा गया था कि दोनों उसके भाई को 11 मार्च की सुबह घर से लेकर गये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संजय पुत्र अजमेर को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी संजय ने खुलासा किया कि आंनद और वह रात को शुगर मिल में चोरी करने के इरादे से घुसे थे। इसी दौरान शुगर मिल में तैनात चौकीदार ने उनको देख लिया। जिसपर उनके भागने पर चौकीदार ने गोली चला दी। जोकि आनंद के जा लगी, आंनद केहड़ा जाने वालेे मार्ग पुलिया पर गिर पड़ा। जहां पर वह आनंद के साथ काफी देर तक रहा। लेकिन उसके बचने की उम्मीद न होने पर वह उसको वहीं छोड़ कर भाग गया।
इस जानकारी पर पुलिस ने शुगर मिल चौकीदार मनोज पुत्र स्व. मान सिंह निवासी शुगर मिल लक्सर हरिद्वार को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान चौकीदार ने संजय द्वारा दी गयी जानकारी की पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस ने चौकीदार की दो नाली गन बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों को सोमवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने तैयारी कर रही है।