
चार जनपदों के प्रवासियों को अलग-अलग क्वांरटाइन सेंटर भेजा
स्पेशल ट्र्रेन अपने निर्धारित समय से डेढ घण्टा देरी से पहुंची
लीना बनौधा
हरिद्वार। अमृतसर श्रमिक स्पेशल नवीं ट्रेन सुबह 317 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। जोकि अपने निर्धारित समय से करीब डेढ घण्टा देरी से पहुंची। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय तड़के 3.40 था, लेकिन सुबह करीब 05 बजे पहुंची। प्रवासियों के हरिद्वार पहुंचने पर ताली बजाकर स्वागत किया गया है। अमृसर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में यूपी के 04 प्रवासी भी शामिल थे। प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के जरिये उनका सत्यापन कराया गया। जिसके बाद हरिद्वार सहित चार जनपदों के प्रवासियों को जनपद हरिद्वार में ही निर्धारित क्वांरटाइन सेंटर भेजा गया। वहीं यूपी के प्रवासियों को राहत शिविर भेजा गया। इसके अलावा प्रवाािसयों को उनके गृह जनपदों की ओर रवाना कर दिया गया। बताते चले कि अमृतसर श्रमिक स्पेशल नवी ट्रेन 317 प्रवासियों को लेकर सुबह 5 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए उनका सत्यापन के बाद रेलवे स्टेशन से उनको गृह जनपदों की ओर रवाना कर दिया गया। अमृसर श्रमिक स्पेशन ट्रेन में देहरादूून के 14, हरिद्वार के 12, टिहरी के 123, पौडी के 37, चमोली के 14, रूद्रप्रयाग के 15, उत्तरकाशी के 09, पिथौरागढ के 15, चम्पावत के 08, बागेश्वर के 17, अल्मोडा के 10, नैनीताल के 11, उधमसिंह नगर के 28, बंदायू का 01, बिजनौर के 01 और गाजियाबाद के 04 शामिल थे। जबकि चार जनपदों हरिद्वार के 12 प्रवासियों को होटल ड्रीम लैण्ड बहादराबाद, उत्तरकाशी के 09 प्रवासियों को हाईवे स्थित क्रिस्टल गंगा, चमोली के 24 प्रवासियों को क्लाॅसिक रेजीडेंसी और रूद्रप्रयाग के 15 प्रवासियों को होटल रूद्राक्ष भूपतवाला में क्वांरटाइन किया गया है। जहां पर उनका थर्मल स्क्रीनिंग और सैम्पल लिए जाएगे, जिनकी रिपोर्ट आने तक उनको वहां पर ही क्वांरटाइन रखा जाएगा। यदि रिपोर्ट निगेटिव पायी जाती हैं तो उन्हें अपने गृह जनपद की ओर रवाना कर दिया जाएगा। अगर किसी प्रवासी की रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी जाती हैं तो उसको कोरोना केन्द्र में भेजा जाएगा। यूपी के 04 प्रवासियों को भी राहत शिविर में क्वांरटाइन किया गया है। इन प्रवासियों की उनके घरों तक पहुंचने की व्यवस्था होने पर भेजा जाएगा। अमृतसर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर सीडीओ विनीत तोमर, जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम कुसुम चौहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार, रेड क्रास अधिकारी डाॅ. नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।