
घटना में एम्बुलेंस चालक समेत अन्य घायल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मरीज को लेकर सोमवार की सुबह भूमानंद हाॅस्पिटल जा रही एम्बुलेंस सामने से आ रही कार से टकराकर पलट गयी। घटना में एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एम्बुलेंस चालक समेत अन्य सवार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिड़कुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मी के पेट में पथरी का दर्द उठने पर उसको उपचार के लिए एम्बुलेंस से भूमानंद हाॅस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि जब एम्बुलेंस मरीज को लेेकर रानीपुर झाल के पास मोड पर पहुंची। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही कार से टकरा कर एम्बुलेंस पलट गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगिरों की मदद से एम्बुलेंस में सवार चालक समेत अन्य लोगों को उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल में भेजा गया।
जबकि एम्बुलेंस में पथरी के मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी पहचान जगजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी चिडियापुर श्यामपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि सुबह एक एम्बुलेंस मरीज को भूमानंद हास्पिटल ले जाते वक्त रानीपुर झाल के पास कार से टकराने के बाद पलट गयी। घटना में मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी।