
सुसाइड नोट में स्कूल महिला प्रबंधक पर लगाया उत्पीडन का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अम्बाला की एक शिक्षका ने हरिद्वार के एक गेस्ट हाउस में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड कर शव को कब्जे में लेकर कमरे को खंगाला गया। पुलिस को मृतका का एक चार-पांच पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मृतका ने स्कूल महिला प्रबंधक के उत्पीडन से परेशान होकर जान देने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है।
कोेतवाली नगर राकेन्द्र कठैत ने बताया कि सोमवार की दोपहर को सूचना मिली कि खड़खडी क्षेत्र स्थित एचके गेस्ट हाउस के कमरा नम्बर 106 ठहरी महिला दरवाजा नहीं खोल रही है। जबकि उसको आज दोपहर 12 बजे चैक आउट करना था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शुरूआत में पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए काफी दस्तक दी। लेकिन भीतर से कोई जबाब न मिलने तथा दरवाजा न खुलने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस के कर्मियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोडा गया। जब कमरे में पुलिस ने प्रवेश किया तो महिला का शव एक लाल रंग की रस्सी से पंखे से लटका मिला।
मृतका की पहचान सविता पत्नी नरेश उम्र 46 वर्ष निवासी 82, ग्रेटर कैलाश काॅलोनी जन्दली अम्बाला सिटी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कमरे को पूरी तरह खंगाला गया। कमरे से मृतका का चार-पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतका खुलासा हुआ कि सुसाइड करने वाली महिला एक शिक्षका थी। जिसने स्कूल महिला प्रबंधक के उत्पीडन से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचित कर दिया है।