 
                ■प्रेम प्रसंग के चलते दोनों हुए थे घर से फरार, पुलिस ने किया था हरिद्वार से बरामद
■मृतका की मां ने कराया था युवती समेत 08 पर हत्या के आरोप का मुकदमा
■मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मोबाइल से मिले साक्ष्य के आधार पर सुलझी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने संजीत की मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए उसको सुसाइड के लिए उकसाने वाली कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतका की मां की ओर से प्रेमिका समेत 08 लोगों के खिलाफ बहादराबाद थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके मोबाइल से मिले साक्ष्य के आधार पर मौत की गुत्थी को सुलझाने में अहम सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका के सुसाइड के लिए उकसाने पर युवक ने बड़े अज्ञात वाहन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने कथित प्रेमिका को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थाना एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि श्रीमती सविता पत्नी सुरेश निवासी अम्बेडकर मार्किट बहादराबाद हरिद्वार ने 15 जनवरी 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके बेटे संजीत की हत्या युवती समेत 08 लोगों की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके मोबाइल से मिले ऑडियों रिकार्डिग, इंस्टाग्राम चैट के साक्ष्य मिले। मृतक संजीत का पास की एक युवती से विगत तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जोकि दोनों घर से भाग गये थे, लेकिन बहादराबाद पुलिस ने दोनों को हरिद्वार हाईवे शिव मूर्ति के पास से बरामद कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि थाने में दोनों परिवारों की बीच हुए समझौते के बाद दोनों परिवार अपने-अपने बच्चों को अपने साथ घर लेकर चले गये। जांच के दौरान पता चला कि संजीत द्वारा युवती से बार-बार मिलने और बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन युवती ने संजीत से बात करने तथा मिलने से साफ इंकार कर दिया। जिससे क्षुब्ध होकर संजीत ने अपने हाथ की नसों को काट कर सुसाइड करने की कौशिश करते हुए उसकी फोटो खिंचकर युवती के फोन पर भेजी। लेकिन युवती ने उससे कोई हमदर्दी ना दिखा कर उसको सुसाइड करने के लिए ओर उकसाया। जिससे क्षुब्ध होकर संजीत ने 14 जनवरी 24 की रात को बहादराबाद हाईवे पर किसी बडे अज्ञात वाहन के आगे कूद कर जान दे दी।
एसओ ने बताया कि संजीत की मौत से पर्दा उठते ही पुलिस ने रविवार को सुसाइड के लिए उकसाने वाली कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

 
                                     
                 
                 
                