
पति समेत 11 लोगों पर कोतवाली रानीपुर में हुआ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक विवाहिता की तहरीर पर पति समेत 11 लोगों पर दहेज उत्पीडन् व देवरों पर दुष्कर्म के आरोप का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक विवाहिता ने तहरीर देते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के 11 लोगों पर दहेज उत्पीडन व देवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विवाहिता निवासी बिजनौर हाल रानीपुर क्षेत्र ने तहरीर में कहा हैं कि रानीपुर क्षेत्र में वह अपनी छोटी बहन और पिता के साथ किराये पर रहते हैं वहीं पड़ोस में बिजनौर का ही एक परिवार भी रहता हैं। पडौसी परिवार और हम एक ही क्षेत्र के होने के कारण दोनों परिवारों के बीच अच्छे सम्बंध् बन गये।
कुछ माह पूर्व उसके पिता छोटी बहन को लेकर बिजनौर गये थे। इसी दौरान पड़ौसी परिवार के एक युवक ने रात को उसको अकेला पाकर कमरे में घुस आया और डरा धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसने युवक के मां से की, जिसपर युवक की मां और बहन ने घटना की जानकारी किसी को न देने के लिए दबाब डालकर उसका निकाह बेटे से कराने की बात कही। इस घटना की जानकारी पिता को लगी तो वह पुलिस में शिकायत करने के लिए तैयार हो गये।
तभी पडौसी परिवार ने दुष्कर्म करने वाले युवक से उसका निकाह करा दिया। निकाह के बाद से उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख की मांग को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के खातिर उनका उत्पीडन ने सारी हदें उस वक्त पार कर दी। जब उसके देवरों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला। इसकी जानकारी उसने अपनी सास और पति को दी। उन्होंने भी उल्टा उसको चुप कराने और एक लाख लाने के लिए धमकाया। इसी बीच उसका पति अचानक लापता हो गया।
जिसकी जानकारी लगते ही उसके पिता उसको अपने साथ ले गये। इसी बीच उसके पति का फोन आया और बोला कि वह दुबई चला गया है। उसकी मां जो कहती हैं वह कर और अपने पिता से एक लाख रूपये लाकर दें। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।