
*3 महिलाओं समेत 5 लोग गिरफ्तार, आपत्ति जनक सामग्री व नगदी बरामद
*होटल संचालक मौके से हुआ फरार, फोन के जरिए चलाता था सेक्स रैकेट
*विभिन्न राज्यों से लड़कियां बुलाकर की जा रही थी रंगीन मिजाज लोगों की राते रंगीन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रूड़की के सत्यम पैलेस होटल के बाद अब एएचटीयू टीम ने कोतवाली नगर के भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार कॉलोनी स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भड़ाफोड करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि होटल संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। एएचटीयू टीम ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री और भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। एएचटीयू टीम ने आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस के सुपूर्द करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एएचटीयू टीम ने सूचना पर आज भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार कॉलोनी स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को दबोचा है। टीम ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री और भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। जबकि होटल संचालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपियों में आजाद पुत्र मिथिलेश, लव कुश पुत्र अनिल कुमार समेत तीन महिलाए शामिल है।


पुलिस के मुताबिक बिजनौर यूपी निवासी गौरव राजपूत होटल को लीज पर लेकर फोन के जरिए सेक्स रैकेट का संचालन का रहा था। होटल संचालक अन्य राज्यों से लडकियां बुलाकर रंगीन मिजाज लोगों की राते रंगीन कर रहा था। जिसका देश के विभिन्न राज्यों के सेक्स रैकेट संचालकों के साथ सम्बंध है। पुलिस फरार होटल संचालक की तलाश कर रही है।

एएचटीयू टीम ने कोतवाली नगर पुलिस को आरोपियों को सुपूर्द कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि एएचटीयू टीम ने करीब 4 दिन पूर्व सूचना पर रूड़की के सत्यम पैलेस होटल में छापा मारकर तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।