मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति द्वारा जम्मू कश्मीर के कठुआ सेक्टर में उत्तराखंड राज्य के 5 शहीद सैनिकों को गोविंद घाट पर दीप-दान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन सभी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास बलिदानों से भरा पडा है। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की के सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और सरकार को इस कायरता पूर्ण हमले का पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी और उनके आकाओं को सबक सिखाना चाहिए। इसके साथ ही राज्य सरकार से यह भी मांग की गई की शहीद परिवारों को सरकार की तरफ से यथासंभव मदद मिलनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर राज्य आंदोलनकारी संगठन भी शाहिद परिवारों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
मुख्य वक्ताओं में डॉक्टर हरिनारायण जोशी, सूर्यकांत भट्ट, जगत सिंह रावत, तेज सिंह रावत विजय भंडारी, कर्नल चक्रधर श्रीमती लक्ष्मी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में के पी काला, जगमोहन सिंह नेगी, गौतम शर्मा, धीरेंद्र सिंह रावत, ख्यात सिंह रावत, रामदेव मौर्य, राजेश गुप्ता ईश्वर दयाल, तेज सिंह प्रधान, कालूराम, रोहित प्रताप सिंह, विष्णु दत्त सेमवाल, अजीत सिंह राठी, विनोद डंडरियाल, मंगली देवी रावत, प्रेम प्रकाश नौटियाल आर एस नेगी, ए एम नौटियाल,भगवान जोशी,कामरेड साकेत वशिष्ठ,पी एल भट्ट,भीमसेन रावत, आनंद सिंह नेगी,विनोद प्रकाश शर्मा,प्रताप सिंह थपलियाल, भोपाल सिंह बिष्ट, श्रीमती राधा बिष्ट,डी पी थपलियाल,गोपाल दास जोशी, कांति प्रसाद गुप्ता ,बबलू गुप्ता, नरेंद्र सिंह नेगी,पंडित मायाराम शर्मा, जगमोहन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह पयाल,केसर सिंह नेगी, श्रीमती सुष्मिता नैथानी,सुरेंदर प्रताप मुलासी,विजय सिंह नेगी,हरि सिंह, लतापंत, घनश्याम मिश्रा,मदन मोहन सिलस्वाल, प्रवीण कुमार, एस एन डंगवाल,धर्म देवी पयाल,,विजय जोशी,दीपक जखमोला आदि मौजूद रहे।