करीब 40 झोपडियों हुई राख, पीडित परिवार बिलखते दौड़ते रहे
दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडियों ने आग पर पाया काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैरागी कैम्प स्थित बंजरीवाला में एक बार फिर रविवार की सुबह झोपडियों में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडियों ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि हताहत नहीं हुआ, क्षेत्र में तैनात जवानों ने समय रहते झोपडियों से गैस सिलेण्डर बाहर निकाल लिए। वरना सिलेण्डर फटने से स्थिति ओर भी भयकर हो सकती थी। बताया जा रहा हैं कि आग ने करीब 30-40 झोपडियों को अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया। लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि पूर्व में भी इसी क्षेत्र में भीषण आग लगने से दर्जनों झोपडियों जलकर राख हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभ क्षेत्र बैरागी कैम्प स्थित बंजरीवाला क्षेत्र में आज सुबह अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। लोगों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की भयवता को देखते हुए काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की सूचना पर क्षेत्र में मौजूद जवानों ने मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से वहां पीने के लिए खडे किये गये टैंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग एक के बाद एक झोपडियों ने आग पकड़ती चली गयी और क्षेत्र में करीब 30-40 झोपडियों को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने झोपडियों में रहने वाले महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गो को किसी तरह बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और समय रहते झोपडियों से जो लोग समान निकालने की प्रयास करते देखे गये।
सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग ने तब तक करीब 40 परिवारों के सालों से कमाया हुआ समान सब कुछ खाक कर दिया। आग की घटना में सक कुछ गंवा बैठे गरीब लोग बिलखते इधर से उधर बेबस दौड़ते रहे और अपनी आंखों के सामने अपना सब कुछ खाक होते देखते रहे। लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता देें कि कुछ दिन पूर्व इसी क्षेत्र में भीषण आग लगी थी, जिसमें दर्जनों झोपडियां आग की भेट चढ गयी थी। जिसमें गरीब मजदूर लोगों की सालों की कमाई आग में स्वाह हो गयी थी। उस वक्त आग लगने की वजह का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
वहीं इसी क्षेत्र में दोबारा आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये है। जिसको लेकर जहां पीडित परिवारों सहित आम लोगों में आग लगने की वजह चर्चा का विषय बनी हुई है।



