मां गंगा से कांवड मेला निर्विग्ध सम्पन्न की कामना
डीएम एवं एसएसपी ने किया कांवडियों का स्वागत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को कांवड मेला-2022 का विधिवत शुभारम्भ हरकी पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ किया। डीएम एवं एसएसपी ने मां गंगा से कांवड मेले की निर्विग्धन सम्पन्न की कामना की।

श्रावण मांस का कांवड मेला—2022 का 14 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका हैं जोकि 26 जुलाई तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने मां गंगा की पूजा अर्चना के पश्चात गंगा जल लेने अपने गतंव्यों की ओर रवाना होने वाले कांवडियों का पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए उनको फल भेंट कर कांवड यात्रा का श्रीगणेश किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी का हरकी पौड़ी पहुंचने पर श्रीगंगा सभा पदाधिकारियों द्वारा उनका अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला तथा गंगाजलि भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री गंगासभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष सिद्धार्थ चक्रपाणि, सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, यतीन्द्र सिखोला, अमित कौशिक, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्रा कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर सुयाल आदि मौजूद रहे।
