*जीआरपी हरिद्वार थाने में तहरीर देकर दो दोस्तों पर लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप
*पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद पीडित पिता ने मृतक बेटे के दो दोस्तों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए जीआरपी हरिद्वार में तहरीर देकर शिकायत की है। जीआरपी पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी हरिद्वार थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि कृपाल सिंह कृपाल सिंह पुत्र भुकन सिंह निवासी कस्बा मीरापुर मौहल्ला पछाला, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर शिकायत करते हुए कहा हैं कि मेरे बेटे आनंद प्रकाश उर्फ हवा को 16 जून 25 को गांव के ही दो युवक प्रिंस पुत्र अमर पाल और अंकित उर्फ फानू पुत्र हरपाल निवासीगण मौहल्ला पड़ाव चौक मीरापुर मुजफ्फरनगर घर से कही धुमने के बहाने बोलकर अपने साथ ले गये। 17 जून 25 की रात करीब 1 बजे मेरे भाई करणपाल के पास जीआरपी हरिद्वार से फोन गया कि आनंद प्रकाश का ट्रेन की चपेट में आने से हाथ कट गया है। जिसको उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
तहरीर में आगे कहा गया हैं कि एम्स ऋषिकेश पहुंचकर पता चला कि मेरे बेटे के साथ उसके दोनों दोस्तों प्रिंस और अंकित जोकि घर से धुमने के बहाने अपने साथ ले गये थे, उनके द्वारा मारपीट की गयी। आनंद की हालत बिगड़ने पर हम उसको 20 जून 25 को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल मेरठ ले गये। जहां पर आनंद की उपचार के दौरान मौत हो गयी। तहरीर में पीडित पिता ने बेटे आनंद के दोनों दोस्तों प्रिंस और अंकित पर मारपीट कर हत्या करने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
