कलह के चलते रात को चुन्नी से गला घोट कर की हत्या
हत्यारा पति को किया पुलिस ने गिरफ्रतार, मायके वाले पहुंचे
पुलिस कर रही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में तैयारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते पति ने शनिवार की रात पत्नी की चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी। हत्यारा पति ने तड़के थाने पहुंचकर घटना की जानकारी देकर खुद पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पुलिस हत्यारे पति को साथ लेकर उसके घर पहुंची। जहां पुलिस ने कमरे से महिला का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को भेज दी। सूचना पर मृतका के पिता व भाई मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्रतार कर, मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की जा रही है।

खानपुर एसओ अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि रविवार की तड़के बबलू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम डुम्मनपुरी खानपुर हरिद्वार थाने पहुंचा। जिसने बताया कि उसने परिवारिक कलह के चलते रात को पत्नी की चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी है। इस जानकारी पर पुलिस हत्यारोपी पति को साथ लेकर उसके घर पर पहुंची और कमरे से मृतका का शव बरामद कर लिया। जिसके गले में चुन्नी बंधी थी। मृतका की पहचान सुशीला देवी उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना के सम्बंध में आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस ने हत्या के सम्बंध में मृतका के मायके वालों को सूचना भेज दी। सूचना पर मृतका के पिता बारू सिंह निवासी जमालपुर कनखल हरिद्वार और भाई सुशील मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा हैं कि मृतका की शादी 14-15 साल पूर्व हुई थी, जिसके दो बच्चे भी है।
मायके वालों का आरोप हैं कि बबलू बात बात पर परेशान करते हुए उसके साथ मारपीट करता था। पति से परेशान होकर कई बार सुशीला मायके पहुंच जाती थी। जिसको बबलू गलती मान कर दोबारो परेशान न करने की बात कहते हुए वापस ले आता था। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
