*घटना के बाद युवक ने शादी से इंकार करते हुए युवती का मोबाइल नम्बर किया ब्लॉक
*दिल्ली थाने में पीडिता ने की शिकायत, जीरो एफआईआर ट्रांसफर होकर हरिद्वार पहुंची
*पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ किया मुकदमा, पीडिता को बयान के लिए हरिद्वार बुलाने की तैयारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर दिल्ली की युवती से दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक द्वारा युवती से शादी से इंकार करने के बाद पीडिता ने दिल्ली में युवक के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की। चूंकि मामला हरिद्वार का होने के कारण दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को कोतवाली नगर स्थान्तरित कर दिया। हरिद्वार पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हरिद्वार पुलिस कभी भी पीडिता को बयान दर्ज कराने के लिए हरिद्वार बुला सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिबासपुर की रहने वाली युवती ने दिल्ली के सम्बंधित थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 16 मार्च 25 को फेसबुक पर उसकी जान पहचान हरिद्वार के अनुज नामक के युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत दोस्ती में बदल गयी और फिर फोन पर बात करने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान अनुज ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी का झांसा देकर 19 अप्रैल 25 को हरिद्वार बुला लिया। युवती अपनी छोटी बहन के साथ जब मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची, तब अनुज अपने चचेरे भाई अंकुश साथ उन्हें लेने के लिए वहीं पहुंच गया। उन्हांेने हम दोनांे बहनों को अपनी कार में बैठाया और हरिद्वार लेकर पहुंचे, जहां हरिदर्शन अपार्टमेंट स्थित एक होटल में दो कमरे बुक किए गए।
पीड़िता का आरोप है कि अंकुश ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर एक अलग कमरे में भेज दिया। इसी दौरान अनुज ने उसे नशीला पेय पिलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। अगले दिन सुबह दोनों बहनों को वापस मुजफ्फरनगर स्टेशन छोड़ दिया गया। इसके बाद अनुज ने शादी से इनकार कर दिया और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। मामला हरिद्वार का होने के चलते दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अनुज और अंकुश के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
