कोर्ट में पेशी के दौरान हत्यारोपी कैदी हुआ था फरार
तीन दिन की भारी मशकत के बाद सीआईयू की मदद से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन दिन पूर्व पेशी के दौरान फरार हुए कैदी को आखिर पुलिस व सीआईयू टीम ने भारी मशकत के बाद श्यामपुर क्षेत्रा के रसीयाबढ के जंगल से गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी जानकारी आलाधिकारियों को भेज दी गयी। हत्यारोपी कैदी तीन दिनों तक जनपद पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। जिसके गिरफ्रत में आने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली है। बताते चले कि 05 अक्टूबर को जिला रोशनाबाद जेल से हत्या आरोपी कैदी परवेज पुत्र गुलाम रसूल उर्फ गामा निवासी पीली पडाव श्यामपुर को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जिसको पेशी के बाद सदर हवालात ले जाया जा रहा था कि इसी दौरान पुलिस की कस्टडी से सिपाही को धक्का देकर कोर्ट परिसर की दीवार फांद कर राजा जी नेशनल टाईगर पार्क के जंगल में भाग गया। घटना ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मच दिया था। पुलिस फरार कैदी की तलाश के लिए जंगल में दिन रात कांम्बिग शुरू कर दी है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पााया। एसएसपी के निर्देश पर कैदी को दबोचने के लिए कई टीमें गठित कर जनपद के सटे जिलों सहित अन्य शहरों के लिए रवाना की गयी थी। मगर वहीं पुलिस फरार कैदी के परिजनों सहित घर पर अपनी पैनी नजर भी बराबर बनाये हुई थी। श्यामपुर पुलिस को मुखबिर से सुबह सूचना मिली कि परवेज को रसीयाबढ के जंगल में देखा गया हैं जोकि अपने घर की ओर आ रहा है। सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने सीआईयू टीम को साथ लेकर रसीयाबढ के जंगल से फरार कैदी परवेज को गिरफ्रतार कर लिया और मामले की जानकारी आलाधिकारियों को भेज दी। फरार कैदी के दबोच लिए जाने पर पुलिस विभाग ने राहत की सास ली है। बताते चले कि 27 जून 19 की शाम को परवेज पुत्र गुलाम रसूल निवासी पीली पडाव श्यामपुर और गांव के ही एकलव्य पुत्र श्याम लाल उम्र करीब 17 वर्ष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर परवेज ने शाम करीब 6 बजे एकलव्य के घर के बाहर उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर फरार हो गया था। 28 जून को मृतक के पिता श्यामलाल की ओर से श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को लेकर गांव में तनाव पैदा हो गया था। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापाक पुलिस बल तैनात करते हुए पुलिस आलाधिकारियों ने दोनों समुदाय के मौजिजो को साथ लेकर बैठक करते हुए गांव में ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी थी। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से करीब एक सप्ताह तक गांव में पुलिस बल तैनात रहा था। पुलिस ने हत्यारोपी परवेज को 29 जून को भागने के प्रयास के दौरान पीली पुल के पास से गिरफ्रतार कर लिया था। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फरार कैदी को सीआईयू की मदद से रसीयाबढ के जंगल से आज सुबह गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी जानकारी आलाधिकारियों को भेज दी गयी है।
