
व्यवस्थाओं को लेकर दिये अधिनस्थों को दिशा-निर्देश
लीना बनौधा
हरिद्वार। कुंभ अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने नगर आयुक्त जयभारत सिंह के साथ आज कुंभ की तैयारियों का जायजा जिला। दोनों अधिकारियों ने सीसीआर क्षेत्र में अखाडों के शाही स्नान प्रवेश मार्ग स्थल और हरकी पैडी व आसपास के घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होने क्षेत्र में पडे स्क्रैप को जल्द से जल्द हटाने और साफ-सफाई कराने का निर्देश यूपीडीसीसी के अधिकारियों को दिया। अपर मेलाधिकारी ने दीन दयाल पार्किंग मार्ग पर सडक पर लगी हुई दुकानों को हटाने और दोबारा न लगें इसकी निगरानी करने की निर्देश दिये। उन्होने हरकी पैडी से सटे अन्य घाटों का भी निरीक्षण कर घाटों व रेलिंग को भी देखा, घाटों पर लटकते तारों को हटवाने तथा क्षेत्र की सफाई के निर्देश दिये। रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान उन्होने गदॅदे, रजाई के सम्बंध् में जानकारी ली। अपर मेलाधिकारी ने गउघाट स्थित पुल पर टूटी रेलिंग को ठीक कराने और सडक को ठीक कराने व गडढे भरवाने के निर्देश सेेक्टर मजिस्ट्रेट को दिये। उन्होने बन रहे नये गेट के कार्य के प्रगति की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। अपर मेलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने सुभाष घाट पर दुकानदारों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही करने चेतावनी दी। उन्होंने नाई सोता घाट पर नाईयों को नगर निगम की ओर से जारी अनुमति पत्र देखा और कूडे को कूडा पात्र में डालने को कहा गया। अगर क्षेत्र में कूडा सड़कों पर गिरा गया तो चालान काटने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी। हरकी पैडी पर श्री गंगा सभा के निर्माणाधीन कार्यालय का भी निरीक्षण कर कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से कराने का निर्देश दिये। ब्रहा्रकुण्ड की टूटी सीढियों को अविलंब ठीक कराने के निर्देश देते हुए मालवीय घाट पर मीडिया मंच व वाच टावर, बनने रहे स्थाई पुलों, शाही स्नान के लिए बन रहे रैंप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट शशांक सक्सेना, यूपीडीसीसी के अपर सहायक अभियंता सुनील उप्रेती सहित नगर निगम व संबंध्ति विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।