
श्रीगंगा सभा और एसएसपी ने फेक वीडियों को गम्भीरता से ना लेने की अपील
सीमा बनौधा
हरिद्वार। हरकी पौड़ी स्थल पर मां गंगा का रौद्र रूप वाला एक फेक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसको देखकर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं में खौफ पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर श्रीगंगा सभा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा हैं कि फेक वीडियों वायरल कर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के भीतर खौफ पैदा करने का प्रयास करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसएसपी ने भी फेक वीडियों का संज्ञान लेते हुए मामले को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने फेक वीडियों बनाने वालो व वायरल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडियों में तेजी से हरकी पौड़ी के पास का मां गंगा का रौद्र रूप वाला फेक वीडियों वायरल हो रहा है। जिससे देशभर में वीडियों को देखकर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं में खौफ पैदा हो गया है। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों पर स्थिति की जानकारी लेने के लगातार फोन कॉल आ रही है। वहीं शहर के लोगों के पास भी उनके रिश्तेदारों व शुभचिंतकों के फोन कॉल से हरकी पौड़ी व गंगा घाटों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। जिसकारण स्थानीय लोगो द्वारा स्वयं ही अपने रिश्तेदारों को कॉल कर समान्य स्थिति की जानकारी देते हुए उनकी चिंता को कम कर रहे है।
श्रीगंगा सभा (रजि.) सचिव उज्जवल पंडित ने बताया कि सोशल मीडिया पर हरकी पौड़ी के पास मां गंगा के रौद्र रूप वाली फेक वीडियों वायरल की जा रही है। जिससे उनके यजमानों और रिश्तेदारों के लगातार फोन कॉल के जरिये स्थिति की जानकारी ले रहे है। उनके भीतर फेक वीडियों से एक अजीब सा खौफ का माहौल पैदा हो गया है। जबकि हरकी पौड़ी समेत समस्त गंगा घाट पर गंगा अपने समान्य रूप में बह रही है। श्रीगंगा सभा द्वारा सोशल मीडिया में फेक वीडियों वायरल करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने जा रही है। श्रीगंगा सभा ने देशभर के लोगों से अपील की हैं कि वह ऐसे फेक वीडियों के झांसे में ना आये। अगर आप हरिद्वार आना चाहते हैं तो जरूर निश्चित होकर आये, यहां पर सब कुछ समान्य है।
वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी सोशल मीडियां में वायरल हो रही फेक वीडियों का कड़ा संज्ञान लेते हुए गम्भीरता दिखाई है। सोशल मीडिया पर फेक वीडियों वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ वैद्यानिक कानूनी कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की हैं कि वायरल हो रही फेक वीडियों को गम्भीरता से ना ले और ना ही वीडियों को अन्य किसी व्यक्ति को शेयर करे। यदि कोई उक्त वीडियों को शेयर करते हुए लोगों में भय का वातावरण पैदा करता हैं तो पुलिस वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी।