
आंधी तूफान से कई पेड टूटे, चिकित्सक की कार पर गिरा पेड
लीना बनौधा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में सुबह अचानक मौसम ने करवट लेते हुए दिन में ही रात हो गयी। सडकों पर चलने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पडा, वहीं आयी तेज आंधी तूफान के कारण कई जगह पेड धाराशाही हो गये। मेला अस्पताल चिकित्सक आवासीय काॅलोनी में एक सूखा पेड एक चिकित्सक की गाडी पर गिर पडा। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। आंधी तूफान के कारण कई इलाकों में कई घण्टों बजली पानी की आपूर्ति ठप्प रही। रविवार की सुबह करीब 11 बजे मौसम में अचानक करवट बदली और दिन में ही अधेेंरा छा गया, इसी बीच चली आंधी तूफान व बरसात ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया, जो व्यक्ति जहां तक वहां रूक गया और आंधी तूफान के रूकने का इंतजार करता रहा। बरसात के साथ चली आंघी तूफान ने कई जगह पेड व बिजली के तारों को धाराशाही कर दिया। जिसकारण कई घण्टे कई इलाकों में बिजली व जल आपूर्ति बाधित हो गयी। इतना ही नहीं आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी कि बुर्जग व बच्चे डर गये। तेज आंधी तूफान के चले लोगों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है। मेला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सक आवासीय परिसर में डाॅ. संजय त्यागी की कार पर एक सूख पेड गिर जाने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।