
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, चिकित्सक हार्टअटैक बता रहे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहन के घर रह रहे एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही पडौसियों में हड़कम्प मच गया। लोगों में मौत को लेकर कोरोना के शक को लेकर दहशत पैदा हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं चिकित्सक द्वारा प्रथम दृष्ट्या मृतक की मौत का कारण हदय गति रूकना बताया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक विहार ज्वालापुर निवासी संजय शर्मा पुत्र किशन लाल शर्मा उम्र करीब 51 वर्ष के विदेश जाने के कारण वह पांडेवाला ज्वालापुर निवासी बहन के यहा रह रहे थे। बताया जा रहा हैं कि सोमवार की रात अचानक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ गई, जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही पांडेवाला ज्वालापुर निवासी पडौसियों में हड़कम्प मच गया और संजय शर्मा की मौत को लेकर लोगों में कोरोना के शक को लेकर दहशत पैदा हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक प्रथम दृष्ट्या संजय शर्मा की मौत का कारण हदय गति रूकना बता रहे है। लेकिन मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई सुनील रावत के अनुसार संजय शर्मा की मौत संदिग्ध् परिस्थितियों में हुई है। क्षेत्र के लोगों में व्यक्ति की मौत पर कोरोना का शक होने को लेकर दहशत को देखते हुए इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।