
पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा
वीडियों कॉल कर जताई थी हत्या की आंशका
पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दहेज मे दो लाख के खातिर विवाहिता को फांसी पर लटका कर जान से मार देने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध में मृतका के भाई ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार की सुबह ईदगाह रोड तपोवन नगर ज्वालापुर में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ससुरालियों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के सम्बंध में मृतका के भाई आजाद पुत्र मुन्त्याज निवासी जमालपुर कला कनखल हरिद्वार ने तहरीर देकर पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसकी बहन शबनम का निकाह 05 अप्रैल 21 को सलमान पुत्र सकुर निवासी ईदगाह रोड़ तपोवन नगर ज्वालापुर के साथ हुआ था। निकाह में मायकों वालों ने काफी दान दहेज दिया था, लेकिन उसके बावजूद पति सलमान, सास रिहाना, देवर सुहैल और साहिल खुश नहीं थे।
आरोप हैं कि निकाह के बाद से ही उसकी बहन पर दहेज में दो लाख मायके से लाने का दबाब डाला जा रहा था। जिसको लेकर उसकी बहन के साथ मारपीट कर मानसिक व शरीरिक उत्पीड़न किया जा रहा था। 06 मई 23 को उसकी बहन शबनम में मायके में फोन से वीडियो कॉल कर ससुरालियों द्वारा दो लाख के लिए मारपीट व परेशान करने तथा जान से मारने की आंशका जताई थी।
आरोप हैं कि बहन की आंशका सच साबित हुई ससुरालियों ने अगले दिन उसकी बहन को दहेज में दो लाख ना लाने पर उसको फांसी पर लटका कर मार डाला। घटना की जानकारी ससुराल पक्ष ने ना देकर पडोसी द्वारा दी गई। पुलिस ने पीडित परिवार की ओर से पति समेत ससुराल पक्ष के चार सदस्यों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।