
ग्रामीणों ने नशेडी की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत में काम कर रही महिलाओं के साथ शराब के नशे में मनचले को छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नशेडी की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ग्राम पूरनपुर में महिलाएं खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान शराब के नशे में एक युवक वहां से गुजर रहा था, तभी महिलाओं को देख नशेडी ने अश्लील फब्तियां कस कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिलाओं ने नशेडी समझ कर उसकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर उसने जब ज्यादा हरकत कर, तो महिलाओं के शोर मचा दिया। जिसको सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नशेडी को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बाबूलाल पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम कुलकुआं हमीरपुर उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि वह रोशनाबाद सिडकुल में किराए के मकान पर रहता है और एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। पुलिस ने ग्रामीण शुभम कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी पूरनपुर रानीपुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।