■आरोपी का साथी बाइक से कूद कर हुआ फरार, तलाश जारी
■दबोचे गये आरोपी की निशानदेही से चोरी की तीन बाइके बरामद
■बाइक चोर पर जनपद हरिद्वार के पांच थानों में हैं आठ मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने गश्त के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोचा है। जबकि उसका साथी बाइक से कूद कर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही से चोरी की दो ओर बाइके बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जनपद हरिद्वार के पांच थानों में आठ मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर भण्डारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान डैंसो चौक पर बिना नम्बर प्लेट बाइक पर सवार दो संदिग्ध नजर आये। जिनको पुलिस ने रोकने के लिए सकेंत दिया। लेकिन बाइक पर पीछा बैठा युवक कूद कर फरार हो गया। जबकि बाइक चालक को पुलिस के गश्ती दल ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस के गश्ती दल ने बाइक सवार से भागने की वजह जानने का प्रयास किया। जिसपर बाइक सवार ने खुलासा कि बाइक चोरी की हैं जिसको ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी की गयी है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बाइक चोर ने अपना नाम अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ग्राम ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताते हुए फरार साथी का नाम शुभम निवासी बिजनौर यूपी बताया है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने फरार साथी के साथ चोरी की गयी दो ओर बाइके सिडकुल क्षेत्र स्थित डैंसो चौक के समीप सुखबीर चौहान के खाली प्लाट पर छुपा कर रखी गयी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी की दो ओर बाइके बरामद कर ली। पुलिस के गश्ती दल ने आरोपी से चोरी की कुल तीन बाइके बरामद की।
एसओ ने बताया कि दबोचे गये आरोपी के खिलाफ जनपद के पांच थानों में आठ मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
