
अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात कलीम ने मांगी थी रंगदारी
प्रॉपर्टी डीलर को डराने के लिए घर पर कराई थी फॉयरिंग
तीन सालों से कर रही थी पुलिस आरोपी की तलाश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में तीन सालों से फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। प्रॉपर्टी डीलर ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कलीम पर रंगदारी मांगने तथा डराने के लिए उसके धर पर फॉयरिंग करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दबोचे गये फरार इनामी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही हैं।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी निवासी आर्यनगर ज्वालापुर ने अक्टूबर 2020 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कलीम ने फोन कर उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी देने के लिए डराने के लिए उसके आवास पर अपने गुर्गो से कुख्यात ने फॉयरिंग भी कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को जिस मोबाइल नम्बर से धमकी देकर फिरौती मांगी गई थी। जांच के दौरान वह नम्बर नवीन कुमार पुत्र जगबीर सिंह ग्राम चंदवा थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा का निकला।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नवीन के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने कुख्यात के गुर्गे को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी पर कप्तान की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस लगातार फरार इनामी की टोह में लगी थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने फरार इनामी को उसके घर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नवीन ने बताया कि अल्मोड़ा जेल में बंद वह अपने भाई से मिलने क लिए गया था। इसी दौरान उसके आईडी से सीम लेकर अल्मोड़ा जेल में कलीम ने प्रॉपर्टी डीलर को कॉल कर फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद उसको न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।