![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/thumbnail-1024x1024.jpg)
*कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से वाहन चोरी मामले में चल रहा रहा था फरार
*पुलिस फरार के तीन साथियों को पूर्व में वाहन के साथ गिरफ्तार कर चुकी
*फरार इनामी मुजफ्फरनगर का हैं हिस्ट्रीशीटर, तीन दर्जन मुकदमें हैं दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वाहन चोरी मामले में दस माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को रानीपुर पुलिस, एसटीएफ कुमांऊ और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि वाहन चोरी मामले में रानीपुर पुलिस फरार के तीन साथियों को पूर्व में चोरी के वाहन समेत गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दबोचे गये इनामी पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि धाराओं में तीन दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/2-4-1018x1024.jpg)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 10 फरवरी 24 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से असलम पुत्र असगर की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला कोतवाली रानीपुर में दर्ज किया गया था। घटना के दो दिन बाद यानि 12 फरवरी 24 को पुुुुलिस ने चोरी के वाहन समेत तीन आरोपियों अब्दुल कादिर, गुलशान और अर्शलान उर्फ अर्श को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन चोरी मामले में शामिल चौथा आरोपी फिरोज फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के तमाम प्रयास पुलिस द्वारा किये गये। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/02-3-1024x566.jpg)
उन्होंने बताया कि फरार की गिरफ्तारी पर 27 फरवरी 24 को पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। लेकिन उसके बावजूद फरार पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। पुलिस टीम द्वारा फरार को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर ताबडतोड़ छापेमारी की गयी। लेकिन उसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली रहे। फरार आरोपी पर इनाम की राशि 5 हजार से बढा कर 25 हजार की गयी। पुलिस को सूचना मिली कि फरार इनामी जौनपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भेष बदलकर कंबल और चादरों की फेरी लगाने का काम कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने अलग इलाकों में पहुंचकर सम्भावित ठिकानों पर छापे मारे गये, लेकिन नतीजा शून्य रहा। पुलिस टीम लगातार फरार इनामी की टोह में लगी रही।
कप्तान ने बताया कि इसी दौरान रानीपुर पुलिस ने सटीक सूचना पर एसटीएफ कुमांऊ और सीआईयू हरिद्वार की सयंुक्त टीम के साथ फरार इनामी को पीर वाला बाग, कस्बा ककरोली, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान फरार इनामी ने अपना नाम फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मुजफ्फरनगर यूपी बताया है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगालने पर जानकारी लगी कि फरार इनामी मुजफ्फरनगर को हिस्ट्रीशीटर हैं और उसके खिलाफ चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि करीब 03 दर्जन मुकदमें दर्ज है।