मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म के फरार आरोपी को कनखल पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस किशोरी को पूर्व में बरामद कर चुकी हैं। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए पोक्सों एक्ट की धाराओं की भी बढोत्तरी करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि पीडिता के पिता की ओर से कनखल थाने में 09 नवम्बर 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके नाबालिक बेटी को अज्ञात द्वारा बहला फुसला कर 08 नवम्बर 24 को भगा ले गया। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन उसको कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला नाबालिका होने के चलते तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सूचना पर लापता किशोरी को क्षेत्र से बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान पीडिता ने खुलासा हुआ कि गौरव जाटव नाम का युवक उसको बहला फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही फरार गौरव जाटव के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस फरार आरोपी की लगातार सम्बंधित ठिकानों पर छापेमारी कर दबोचने का प्रयास में जुट गयी। इसी दौरान कनखल पुलिस ने बीती शाम को फरार आरोपी को कनखल थाना क्षेत्र बैरागी कैम्प बजरीवाला से दबोच लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए पोक्सों की धाराओं की बढोत्तरी की।