साथियों के साथ मिलकर प्लाट बेचने के नाम पर हड़पे थे लाखों
दो प्रोपर्टी डीलर समेत तीन अभी भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फर्जी बैनामा तैयार कर धोखाधड़ी कर प्रोपर्टी बेचने के नाम पर लाखों हड़ने वाले फरार एक आरोपी को कनखल पुलिस ने एक धोखेबाज को दिल्ली से गिरफ्रतार किया है। जबकि उसके तीन अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि धर्मपाल रोहिल्ला पुत्र ओम प्रकाश निवासी नई बस्ती बिजनौर ने 10 अगस्त 2021 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि प्रोपर्टी डीलर संजय खुराना, प्रोपर्टी डीलर संजय वशिष्ट, कपिल सिंह पुत्र रोहिताश सिंह निवासी पीसीएल कोल्ड चंद्रावल का टीला सिविल लाइंस दिल्ली और सुघीर कुमार पुत्र दयाराम सीतापुर हरिद्वार द्वारा फर्जी बैनामा तैयार कर धोखाधड़ी कर उसको प्लाॅट बेचने के नाम पर 19 लाख 68 हजार रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना तत्कालीन एसआई बृजपाल द्वारा की रही थी। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके।
लेकिन वर्तमान में मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत द्वारा संपादित की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्रतारी के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को एक आरोपी कपिल सिंह के अपने घर में मौजूद होने की पुख्ता सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बिना वक्त गंवाये पुलिस की एक टीम बताये गये आरोपी के घर पर छापेमारी की गयी। पुलिस टीम ने मौके आरोपी कपिल सिंह पुत्र रोहताश सिंह निवासी मजनू का टीला सिविल लाइन दिल्ली को गिरफ्रतार कर लिया। जिसको कनखल थाने लाया गया, जहां पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमे में गिरफ्रतार दर्शाते हुए उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस आरोपी के फरार तीन अन्य साथियों की गिरफ्रतारी के प्रयास में जुटी है।
