मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आर्थिक तंगी के चलते एक महिला ने शनिवार की रात को जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती रात एक महिला ने आर्थिक तंगी के चलते घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर महिला की मौत हो गयी। सूचना पर महिला दरोगा किरन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की परिजनों से जानकारी ली गयी। पूछताछ के दौरान पता चला कि परिवार की माली हालत बेहद खराब थी, जिससे परेशान होकर महिला सीता देवी पत्नी राजू उम्र करीब 38 वर्ष निवासी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कनखल से अपहरण हुई किशोरी पंजाब से बरामद
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्रतार
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्रा से अपहरणा हुई किशोरी को सर्विलांस के आधार पर कपूरथला पंजाब से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं सहित पोक्सों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं किशोरी के न्यायालय में बयान दर्ज कराने के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि कनखल से अपहरित हुई किशोरी को सविंलास के आधार पर कपूरथला पंजाब से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। जिनको पुलिस टीम पकड कर कनखल लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पंकज पुत्र रवि उर्फ दीपक निवासी नागो का घेर थाना कनखल बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं सहित पोक्सों में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पीडिता के न्यायालय में बयान दर्ज कराने के पश्चात परिजनों को सुपूर्द कर दिया।
