
आंदोलन के 6 माह बाद भी केन्द्र सरकार नहीं गम्भीर
लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए सभी विधनसभाओं में सांकेतिक धरना दिया। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में सांकेतिक धरना देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा आज किसानों के विरोध् में खड़ी है।
देश के अन्नदाता को देश द्रोही और खालिस्तानी तक कहा जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के इतिहास में ये पहली सरकार होगी जो किसान विरोधी होगी, आज किसान आंदोलन को 6 माह पूरे हो गए है। देश के अन्नदाताओं ने अपनी शहादत दे दी पर सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 सालों ने देश की जनता को हताश और निराश किया है। किसान आंदोलन को 6 माह पूरे हो गए परंतु सरकार किसानों की और से आंख मूंद कर बैठी है। किसान संगठनों को आम आदमी पार्टी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में आज काला दिवस के रूप में मना रही है। सरकार किसानों की मांग को संज्ञान लेते हुए काला कानून वापिस ले।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, संजू नारंग, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अर्जून सिंह, शाह अब्बास ,बाॅबी कश्यप मौजूद रहे।