सत्तारूढ दल के दबाव में पुलिस पर कार्यवाही का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने पुलिस के खिलाफ सोमवार को कोतवाली नगर के बाहर गैर तरिके से पार्टी के आटो चालक को गिरफ्रतार करने का आरोप लगाते हुए उसकी रिहाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस पर सत्तारूढ दल के दबाव में आप के कार्यकत्ताओं का मनोबल तोड़ने का भी लगाया आरोप।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कोतवाली नगर पुलिस पर आरोप लगाया कि रक्षाबंधन के दिन हरिद्वार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं की सुविधाओं के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा शुरू की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा ऑटो चालक को अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी पुलिस ने उसके परिजनों तक को नहीं दी।
आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हेमा भंडारी का आरोप हैं कि आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को एक तोहफा देना चाहती थी। जिसका पुलिस द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में आकर ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस की सूचना पुलिस द्वारा उसके परिजनों को नहीं दी गयी। आरोप हैं कि पूछे जाने पर पुलिस द्वारा बार-बार गिरफ्रतारी से इनकार किया गया। लेकिन जब पार्टी द्वारा दबाव बनाया गया तो पुलिस ने आटो चालक को विभिन्न धाराओं में गिरफ्रतार करने की बात कबूली। आरोप हैं कि जब चालक के खिलाफ दर्ज मुकदमे की कोई कॉपी मांगी गयी तो वह भी उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया गया। जब आम आदम पार्टी की ओर से तहरीर देने का प्रयास किया गया तो आम आदमी पार्टी ऐसे मुकदमो से डरने वाली नही है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव मे आकर प्रशासन काम कर रहा है। जिस तरह पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई वह पूरी तरह निंदनीय है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में दी गयी तहरीर पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा से घबराकर ऐसे फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे है जिन्हें हरिद्वार की जनता भलीभांति समझ रही है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में यशपाल चौहान, नरेश शर्मा, संजू नारंग, रघुवीर सिंह पंवार, नवीन मारिया, राजे नेगी, गीता देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा, अर्जुन सिंह, पवन धीमान, शिशुपाल नेगी, ममता सिंह, अम्बरीष गिरी, किरन कुमार दुबे, अनुज चौधरी, साहूकार, दीप्ति चौहान, सुरेश तनेजा, परवीन कुमार, शाहीन अशरफ, तनुज शर्मा, गुरु कार्तिक, मयंक गुप्ता, अकरम, आदि अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे
