
आयोध्या, अजमेर शरीफ व करतारपुर साहिब की करोगें मुफ्रत यात्रा
लीना बनौधा
हरिद्वार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखण्ड के दौरे के दौरान हरिद्वार में कहा कि अगर उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनती है तो हम दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना लागू करेंगे। जिसके तहत हिन्दुओं को एसी ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाकर भगवान श्रीराम के मुफ्रत दर्शन कराते हुए एसी होटल में ठहरने व खाने की सुविधा देंगे। मुलसमानों भाईयों के लिए अजमेर शरीफ और सिख भाईयों के लिए करतारपुर साहिब की मुफ्रत यात्रा का प्रावधान होगा। वहीं हर घर को रोजगार और रोजगार न मिलने तक हर माह 5 हजार रुपये भत्ता, नौकरियों मेें प्रदेशवासियों को 80 प्रतिशत आरक्षण, 6 माह में एक लाख नौकरियां, प्राईवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जाॅब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार व पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल सिड़कुल स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के बाद उनके द्वारा किए गए वायदे पूरे नहीं होते तो जनता को ये अधिकार है की वे उनकी गर्दन पकड़ कर उनसे वायदे के बारे में पूछ सकेगा। उत्तराखण्ड में कांग्रेस व भाजपा बारी-बारी शासन करती आ रही हैं लेकिन जो वायदे उनके द्वारा चुनाव के वक्त जनता से किये जाते है। उनपर दोनों पार्टियां खरी नहीं उतरती। और दोनों की पार्टियां एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के स्टिंग होने का दावा तो करती है। लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद आरोपों की जांच नहीं कराती। दोनों पार्टियों ने उत्तराखण्ड को लुटने का काम किया। उन्होंने जनता से अपील की हैं कि आप को एक मौका उत्तराखण्ड की सेवा करने का देें। उत्तराखण्ड में भी दिल्ली की तर्ज पर विकास के काम देखने को मिलेगेे।