
प्रवक्ता के बयान पर भाजपा से जानता से माफी मांगने की मांग
लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी के प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कार्यकर्ताओ ने भगत सिंह चौक पर जमा होकर पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन। उत्तराखंड की जनता को भीख मंगा कहने पर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की। इस मौके पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और अनाप शनाप बोल रहे है। अरविंद केजरीवाल के 300 यूनिट फ्री की गारंटी के बाद बीजेपी और कांग्रेस बौखला गयी है और अपना खोता जनाधर देखते हुए अब बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को भीख मंगा तक कहने लगे है। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा दिये गए बयान की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री और बीजेपी से सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी की मांग करते है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता द्वारा प्रदेश की जनता को भीख मंगा कहना देवभूमि उत्तराखंड का अपमान है। इनके नेता सत्ता में इतने चूर है कि अपना मानसिक संतुलन तक खो बैठे है। बीजेपी प्रवक्ता ने तो सीधे उत्तराखंड की जनता को भीख मंगा कहा, बीजेपी को इसका जवाब देना होगा और उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
आप ने उत्तराखंड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी बौखलाहट में आ गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता को भीख मंगा कहने लगे। आम आदमी पार्टी इसके विरोध् में आज 70 विधान सभाओं में प्रदर्शन कर रही और हमारी मांग है बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, एड्वोकेट सचिन बेदी, जिला सोशल मीडिया प्राभारी पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह, तनुज शर्मा, मयंक गुप्ता, राकेश यादव, गीता देवी, भरत कुमार, शाह अब्बास, वेदप्रकाश पाल, जुबैर आदि मौजूद रहे।