
शुरूआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गृह क्षेत्र से किया
लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने हर घर हर दुकान सेनेटाइस अभियान को आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गृह क्षेत्र से शुरुवात की गई। इस दौरान गली-गली जाकर सेनेटाइजर कर मास्क वितरित किये। इस दौरान आप पदाधिकारियों ने बताया कि आज से अभियान की शुरुवात की गई है। जिसके तहत हर घर हर दुकान सेनेटाइजर किया जाएगा और जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किया जाएगा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोक पाने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है प्रदेश का दुर्भाग्य है कि डबल इंजन सरकार प्रदेश में एक स्वास्थ्य मंत्री देने में विफल साबित हुई है। जिसका परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र अधिकारियों के भरोसे है। आम आदमी पार्टी जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी ताकि कोरोना संक्रमित परिवार जो ठीक हो गए है उनके घर को सेनेटाइजर किया जा सके।
अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, रघुवीर सिंह पंवार, संगठन मंत्री हरिद्वार तनुज शर्मा, पवन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल, संजू नारंग, अर्जून सिंह, शिशुपाल सिंह नेगी, संगठन मंत्राी रानीपुर सुजीत गुप्ता, मीडिया प्रभारी रानीपुर अनूप मेहता, एड्वोकेट सचिन बेदी, एहतेशाम जैदी, आशिफ, सुरेश तनेजा, प्रवीण कुमार, सुरेश ठाकुर उपस्थित रहे।