
आरोपियों का तीसरा भाई फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सब्जी मण्डी आढती को दो लाख का चूना लगाकर फरार होने वाले मुनीम गिरी करने वाले दो भाईयों को यूपी से गिरफ्रतार किया है। जिनको कोतवाली ज्वालापुर लाकर पूछताछ करते हुए उनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जब आरोपियों का तीसरा भाई फरार हैं जिसने भी अन्य आढती के यहां पर मुनीम गिरी लगाकर चूना लगाया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि आढती मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार निवासी पुरानी सब्जी मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने 07 मार्च 22 को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके यहां पर दो भाई मोहित गुप्ता और राहुल गुप्ता पुत्रगण रमेश चंद निवासीगण शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश मुनीम गिरी का काम करते थे। जोकि हिसाब में धोखाधड़ी कर दो लाख का चूना लगाकर फरार हो गये। पुलिस ने आढती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस आलाधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक महिपाल सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम ने आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देने में काम रहे। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना मिली कि आढती को चूना लगाकर फरार होने वाले दोनों भाईयों को मुजफ्रफरनगर में देखा गया हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गवाये। दोनों आरोपियों राजेश कुमार उर्फ राहुल, सोनू उर्फ मोहन पुत्रगण रमेश चंद्र निवासीगण शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को पुराना रामपुर तिराहा मुजफ्रफरनगर उत्तर प्रदेश से छापा मारकर गिरफ्रतार कर कोतवाली ज्वालापुर लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि खुर्जा बुलंदशहर में इनकी दुकान तथा मकान थे, जिनपर उन्होंने बैंकों से अत्यधिक लोन लेने के कारण सारी संपत्ति अलग-अलग बैंकों द्वारा कुर्की कर ली। जिसके बाद वह सुभाष नगर में रहने लगे तथा मनोज कुमार के यहां मुनीम गिरी का काम करने लगे। उनके खर्चे अधिक होने के कारण उन्होंने आढ़तियों के पैसे में हेराफेरी शुरू कर दी। लेकिन जब आढती के हिसाब मांगे जाने परगड़बड़ी की पोल खुली तो वह किराये का मकान छोड कर परिवार सहित भागकर मुजफ्रफरनगर आ गये।
जबकि उनका एक अन्य भाई सोनू उर्फ मोहन भी आढती मुकेश शर्मा के यहां मुनीम गिरी का काम करता था, उसने भी वहां से काफी पैसा मुकेश शर्मा का लेकर इन्हीं के साथ भाग गया। पुलिस ने फरार सोने उर्फ मोहन का नाम भी मुकदमें में शामिल कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।