
शराब माफिया फरार होने में रहे कामयाब, अज्ञात पर मुकदमा
मौके से 120 लीटर कच्ची शराब, एक हजार लहन व उपकरण बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आबकारी विभाग ने बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक गांव के जंगल में छापा मारकर चढती दो कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड किया है। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। आबकारी ने मौके से 120 लीटर कच्ची शराब व एक हजार किलो लहन सहित उपकरण बरामद किये है। टीम ने मौके पर ही लहन सहित उपकरणों को नष्ट करते हुए अज्ञात शराब माफियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी विभाग निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट के अनुसार बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बहादराबाद क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव के जंगल में कच्ची शराब की भट्टी चल रही है। सूचना पर आबकारी विभाग टीम ने मौके पर छापा मार कार्यवाही की गयी। जिसकी भनक लगते ही कच्ची शराब माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे। टीम ने मौके पर दो कच्ची शराब की भट्टी चढती हुए पकड़ी। जहां से टीम ने 120 लीटर शराब, एक हजार किला लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। आबकारी टीम ने लहन, उपकरण सहित भट्टी को नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग ने फरार अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।