
*पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर थाना पथरी में कराया आरोपी पर मुकदमा
*पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद खुद को पुलिस कर्मी बता कर युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने तथा बाद में शादी से इंकार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप हैं कि थाना पथरी में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई गम्भीरता ना दिखाकर कोई कार्यवाही ना करने पर पीडिता ने न्यायालय में दस्तक दी। न्यायालय के आदेश पर थाना पथरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती ने न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि कुछ माह पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सचिन कश्यप निवासी भगवानपुर हरिद्वार से हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और मुलाकात भी होने लगी। आरोप हैं कि इसी दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके घर पर आकर कई बार सम्बंध बनाये। जब सचिन पर शादी का दबाब बनाया गया तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया।
पीडिता का आरोप है कि सचिन कश्यप ने खुद को पुलिस विभाग में तैनात बताकर गुमराह किया। बीते मई माह में उसने पथरी थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कार्रवाई न होते देख कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत नहीं है।