मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र से सूचना पर एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 08 बाइके बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि विनय पुत्र स्व. विजयपाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि 27 मई 24 को सलेमपुर चौक से उसकी बाइक अज्ञात चोरी कर ले गयेे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम को बैरियर नम्बर 06 से आगे गंगनहर पर बने रेगुलेटर पुल के उत्तरी किनारे से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजीवकुमार स्टेट बैंक कालोनी कस्बा धामपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर बताया है। पुलिस ने बाइक के सम्बंध में जानकारी लेने पर उसने बाइक चोरी की होना बताया गया। पूछताछ के दौरान बाइक चोर ने खुलासा किया कि उसके पास अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 07 ओर बाइके मौजूद है। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर दादूपुर गाँव से पहले आयशा कालोनी में बने खण्डरनुमा फ्लैट से चोरी की 07 बाइके बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।