
♦प्रसव पीडा से तड़फती गर्भवती महिला ने फर्श पर ही जन्मी बच्ची
♦संविदा महिला चिकित्सक की गर्भवती महिला के प्रति सामने आई घोर लापरवाही
♦प्रसव में अभी समय होने की बात कहते हुए भर्ती करने से किया था इंकार
♦गर्भवती महिला के बच्ची के जन्म देते ही महिला अस्पताल में मचा हड़कम्प
♦अस्पताल चिकित्सक व स्टॉफ ने अनन-फनन में किया महिला को भर्ती
♦मामले की शिकायत सीएमओ तक पहुंचने पर सिस्टम हरकत में आया
♦पीएमएस ने मामले की जांच के लिए चार सदस्य चिकित्सकों की टीम की गठित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चैनराय जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार में सोमवार की रात तैनात महिला चिकित्सक व स्टॅफ का अति सवेंदनहीनता का मामला प्रकाश में आया है। आरोप हैं कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक की घोर लापरवाही के चलते प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया। जिसके चलते गर्भवती महिला ने प्रसाव दर्द से तड़फते हुए बच्ची को जन्म दे दिया। जिसके बाद अस्पताल स्टॉफ में हड़कम्प मच गया और अनन-फनन में महिला को भर्ती कर लिया गया।
बताया जा रहा हैं कि मां और बच्ची दोनों स्वास्थ्य है। पीडित परिवार की ओर से पूरे मामले की शिकायत सीएमओ से की गयी है। जिसके बाद अस्पताल प्रभारी पीएमएस ने पूरे मामले की जांच के लिए चार चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है। बताया जा रहा हैं कि रात्रि में तैनात महिला चिकित्सक संविदा पर थी, जिसका अस्पताल में अनुबंध के आधार पर मंगलवार को अन्तिम दिन था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब साढे नौ बजे ब्रहा्रपुरी हरिद्वार निवासी 28 वर्षीय एक गर्भवती महिला प्रसाव के दर्द के चलते डिलीवरी के लिए जिला महिला चिकित्सालय पहुंची। आरोप हैं कि रात्रि में तैनात महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिला को फोरी तौर पर चैक कर उसको प्रसव में अभी समय होने की बात कहते हुए घर जाने की सलाह दी। बताया जा रहा हैं कि गर्भवती महिला की हालत बेहद खराब होने पर उसके परिजनों द्वारा महिला चिकित्सक ने काफी मिन्नते करते हुए महिला की स्थिति को देखते हुए भर्ती करने को कहा गया। लेकिन महिला चिकित्सक का गर्भवती महिला के प्रसाव पीडा को देखकर उसका दिल नहीं पसीजा और उनकी बातों को अनसुना कर दिया।
आरोप हैं कि गर्भवती की हालत बिगडती गयी और प्रसाव पीडा के चलते वह तडफती रही, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ और महिला चिकित्सक सब कुछ देखते रहे। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान देर रात करीब साढे बारह बजे प्रसाव पीडा से तड़फते हुए गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। जिसकी जानकारी लगते ही महिला चिकित्सक समेत स्टॉफ में हड़कम्प मच गया। स्टॉफ ने अनन-फनन में महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया। बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार की ओर से सीएमओ डॉ. आरके सिंह को पूरे मामले की शिकायत की गयी।
जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टॉफ शिकायत को सीएमओ ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिला महिला अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डॉ. आरवी सिंह से मामले की जानकारी ली। लेकिन मामला पीएमएस के संज्ञान में ना होने पर सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिये। सीएमओ के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाद पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए चिकित्सकों की चार सदस्यों की टीम गठित की गयी है।
जिला महिला चिकित्सालय प्रभारी पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि उनको पूरे प्रकरण की जानकारी सीएमओ के माध्यम से मिलने के बाद मामले की जांच के लिए चिकित्सकों की चार सदस्यों की टीम गठित की गयी है। जोकि अपनी जांच में जुट गयी है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगा, उसके सम्बंध में सीएमओ को अवगत कराया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय में जिस महिला चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लग रहे है। वह महिला चिकित्सक संविदा पर थी, जिसका अनुबंध आज समाप्त हो रहा है।