
आरोपी से एक चाकू समेत अलग-अलग बैंक के 12 एटीएम कार्ड बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र से गश्त के दौरान लोगो से ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक चाकू और अलग-अलग बैंक के 12 एटीएम कार्ड बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू और अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जॉनी पुत्र विजयपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह भोले भाले लोगों की मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी से जिन-जिन एटीएम मशीन में ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया है। उसके सम्बंध में पूछताछ कर रही है।