♦युवती को नशीला पेय पिलाकर अश्लील वीडियों उतारकर कर रहा था शोषण
♦करतूत उजागर होने पर और आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रचा स्वाग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जेल जाने के डर से पुलिस को गुमराह कर परिजनों के द्वारा झूठी अपनी गुमशुदगी दर्ज करा कर फरार चल रहे युवती की आपत्तिजनक वीडियों बनाकर उसका शरीरिक व मानसिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मे मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना खानपुर पुलिस के अनुसार अमित पुत्र बरफान निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के परिजनों ने थाने में 07 नवम्बर 25 को तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। पुलिस ने अमित की तलाश शुरू की तो, इसी दौरान एक युवती के परिजनों ने गुमशुदा अमित के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने युवती को नशीला पेय पिलाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियों व फोटो मोबाइल से उतार कर धमकी देकर उसका शरीरिक व मानसिक शोषणा कर रहा है।
पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि अमित ने जेल जाने के डर से पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने परिजनों के द्वारा झूठी कहानी गढ कर खुद की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने पीडिता की ओर से अमित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए उसकी तलाश मे जुट गयी और उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर झूठी कहानी गढ कर अपनी गुमशुदगी दर्ज कराने वाले आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया।
