
बदमाशों से दो चाकू, लाखों की नगदी, घटना में इस्तेमाल स्कूटी सहित कागजात बरामद
लूट का मास्टर मांइड पूर्व नौकर ही निकला, जिसको थी आढत की पूरी जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने आढत से हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से दो चाकू, लूट की रकम, बैंक की पास बुक, चैक बुक, फर्म की मोहर सहित घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। आढत से लूट का मास्टर माइड कोई ओर नहीं बल्कि उसका पूर्व नौकर ही निकला। जिसको आढत की रोज की कलेक्शन के सम्बंध् में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने आज ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 01 मई की रात को मै. सचिन टैर्डस पुरानी सब्जी मण्डी ज्वालापुर आढत सचिन अग्रवाल पुत्र जवाहर लाल निवासी हरिलोक काॅलोनी ज्वालापुर को उस वक्त स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उसके घर के बाहर नोटों से भरा बैंग लूट कर फरार हो गये थे। जब आढत बाजार से अपनी कलेक्शन कर वापस घर लौट रहे थे। आढत के बैंग में चार लाख रूपये मौजूद थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद स्कूटी सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में भर में चैंकिग अभियान चलाया गया था। मगर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि आढत से हुई लूट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की चार टीमों को गठन किया गया था। जिसमें पुलिस की एक टीम को संदिग्धों से पूछताछ करने। दूसरी टीम को घटना स्थल से साक्ष्य संकलन करने तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगालने, तीसरी पुलिस टीम को बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने तथा चौथी पुलिस टीम में एसओजी के साथ पुलिस समन्वय स्थापित कर बदमाशों तक पहुंचने के लिए लगाया गया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि जिन बदमाशों ने आढत के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं बदमाश स्कूटी पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नहर पटरी से बहादराबाद की ओर जा रहे है। इस सूचना पर एसओजी और पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर नहर पटरी के दोनों छोरों पर संघन चैंकिग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान चैंकिग अभियान में जुटी पुलिस टीम को देखकर स्कूटी सवार तीनों बदमाश घबरा गये और स्कूटी मोड कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस की सक्रियता के चलते तीनों बदमाशों को दबोच लिया गया। जिनकी तलाशी लेने पर दो बदमाशों के पास से एक-एक चाकू व तीनों से 50-50 हजार की नगदी बरामद हुई। तथा डिग्गी खोलने पर उसमें एक बैग मिला जिसमें मै. सचिन फर्म की बैंक की पास बुक, चैक बुक, फर्म की मोहर सहित 1 लाख 61 हजार की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने आढत के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि दबोचे गये बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम मौहम्मद फाजिल उर्फ सन्नी पुत्र दिलशाद अहमद निवासी बंजारा वाली गली पांवधोई ज्वालापुर, जुबेर पुत्र जमील निवपासी रूई मण्डी सदर बाजार दिल्ली हाल निवासी काजी काॅलोनी ईदगाह रोड पांवधोई ज्वालापुर और आमिर हुसैन पुत्र इकबाल निवासी ईदगाह रोड पांवधोई ज्वालापुर बताया है। बदमाशों से पूछताछ के दौरान ही एक बदमाश मौ. फाजिल ने खुलासा किया कि वह डेढ-दो साल पूर्व सचिन अग्रवाल के यहां पर काम करता था और उनके साथ वह कलेक्शन पर जाता था। इसलिए उसको मालूम था कि रोजना कितनी कलेक्शन हो जाती है। और किस समय वह घर पर लौटता था, इस बात की जानकारी उसने अपने दोनों साथियों को जानकारी देते हुए लूट का खाका तैयार कर लूट की घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।