
*घायल कांवडिये को 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा
*गृह कलह के चलते मानसिक रूप से परेशान कांवडिये ने उठाया जान देने वाला कदम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पौड़ी से गंगा जल लेेकर अपने गतंव्य की ओर लौट रहे एक कांवडिये ने कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर अचानक खुद नुकिली चीज से गला काट लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। कांवडियों ने मामले की जानकारी क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवडिये को अपने शिविर लाकर उसके गले में खून रोकने के लिए रूमाल बांध कर 108 एम्बुलेंस की मदद से उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा हैं कि कांवडिये गृह कलह के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने कांवडिये के परिजनों को सूूचित कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र स्थित जूर्स कंट्री के समीप रेड लाइट पर हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपने गतंव्य की ओर जा रहे कांवडिये ने अचानक खुद किसी नुकिली चीज से अपना गला काट लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। कांवडियों ने घटना की जानकारी क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को दी। इस जानकारी पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवडिये को अपने शिविर में लाया गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने कांवडिये के गले से बह रहे खून को रोकने के लिए गले में रूमाल बांध कर 108 एम्बुलेंस को सूचित किया गया। पुलिस ने घायल कांवडिये को बामुश्किल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि घायल कांवडिये के गले में कई टांके आये है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान घायल कांवडिये ने अपना नाम नाम प्रवीण कुमार निवासी रोहतक हरियाणा बताते हुए जानकारी दी कि उसकी पत्नी से विवाद चल रहा हैं जिसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान है। जिसके चलते उसने खुद अपनी जान देने की कौशिश की है। पुलिस ने मामले से कांवडिये के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन कांवडिये को लेेने के लिए हरिद्वार की ओर चल दिये है।