मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने बुधवार की शाम को क्षेत्र में गश्त के दौरान बाइक सवार एक संदिग्घ को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को धु्रव चैरिटेबल हॉस्पिटल से श्यामपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार एक संदिग्ध देखा गया। जिसको पुलिस ने रूकने का सकेंत दिया, लेकिन बाइक सवार रूकने के बजाय पुलिस को देखकर उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। जिसपर पुलिस को उसपर शक होने पर उसको पीछा कर कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर दबोच लिया।
बाइक सवार की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 301 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ के दौरान चरस तस्कर ने अपना नाम वीर सिंह पुत्र जंगली सिंह निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया।