
कारोबारी मोटा मुनाफे के चक्कर में गया जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने आक्सीजन फ्रलोमीटर की कालाबाजारी करते एक शख्स को जगजीतपुर स्थित एक हाॅस्पिटल के पास मरीज के परिजनों को बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने आक्सीजन फ्रलोमीटर पांच हजार की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि जगजीतपुर स्थित एसआर मेडिसिटी हाॅस्पिटल के पास एक शख्स जरूरतमंद लोगों को आकसीजन फ्रलोरमीटर ब्लेक में बेच रहा है। सूचना पर स्वयं खुद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और मुखबिर की निशानदेही पर मरीज के परिजनों को आक्सीजन फ्रलोरमीटर पांच हजार में बेचते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक आक्सीजन फ्रलोर मीटर व पांच हजार की नगदी बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी निवासी कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट कनखल बताते हुए कबूला हैं कि वह एक कारोबारी हैं लेकिन कोरोना काल में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में वह जरूरमंदों को ब्लेक में आक्सीजन फ्रलोर मीटर बेच रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया।