
आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्र में एक सप्ताह पूूर्व मकान का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियिों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और मेडिकल कराते हुए उनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जयवीर सिंह पुत्रा सुंदर पाल निवासी मातृ सदन रोड शनि चौेक जगजीतपुर ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि 26 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ सत्संग में शामिल होने के लिए गया था, शाम को जब वापस लौटा दो घर के अंदर का ताला टूटा हुआ था। और अलमारी का सामान बिखरा था, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व हजारों की नगदी गायब थी। पीडित ने तहरीर में अपने पड़ोसी पर चोरी करने की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पीड़ित पक्ष के पड़ोसी अमित कुमार उर्फ छोटू पुत्र इलम चंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पहले तो वह मुकर गया लेकिन जब उसको चोरी के मिले सबूतों का हवाला दिया गया तो उसने सच्चाई उगलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों रिंकू पुत्र महेंद्र व विक्की मौर्य पुत्र नरेश मौर्य के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दबिश देकर दोनों साथियों को भी गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।