
क्षेत्र वासियों की परेशानी से मिलेगी निजात
अशोक वर्मा
हरिद्वार। खड़खडी क्षेत्रा के वार्ड नंबर 5 में गोसाई गली एवं पुरोहित गली को पुरानी सीसी उखाड़कर नई सीसी सड़का का निर्माण का शिलान्यास स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ ने नारियल फोड़कर किया। दोनों गलियों की सड़कें नगर निगम के माध्यम से कुंभ मेले में स्वीकृत की गई हैं। पार्षद अनिल वशिष्ट ने कहा पिछले कुंभ से पूर्व इन दोनों मुख्य मार्गों का निर्माण करवाया गया था जो वर्तमान में पूर्णता टूट चुका था। जिस को नए सिरे से नवनिर्माण हेतु आज इन दोनों मार्गों का शिलान्यास किया गया, यह दोनों ही मार्ग कुंभ योजना के माध्यम से नगर निगम द्वारा बनाए जाएंगे। पूर्व में यह दोनों मार्ग सीसी टाइल में पास हुए थे, जिसके लिए क्षेत्र वासियों ने अपनी असहमति जताई थी। जिसके सम्बंध् में मेलाधिकारी को अवगत कराया गया था। जिस पर मेलाधिकारी ने इन मार्गों को सीसी टाइलों की जगह सीसी रोड में प्रस्तावित कर दिया। कहा कि वार्ड के अन्य मार्गों का निर्माण भी शीघ्र अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाएगा क्योंकि वार्ड में आवागमन हेतु बने मार्गो के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय नागारिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर आलोक शर्मा, मित्रनंद पुरोहित, देवकी नंदन शर्मा, श्रीप्रकाश कुकरेती, राजेंद्र जोशी मनोज ममगाई, महेंद्र सैनी, नीरज मंगाई, राजीव कुमार, विमल त्यागी, रमेश खरोरा, दिनेश विश्वास, नरेश कुमार, सोनू बख्शी, विनीत शर्मा, इशांत, राहुल पाठक उपाध्याय, ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे।