
अधीनस्थों को दिये दिशा-निर्देश
लीना बनोधा
हरिद्वार। कुंभ आईजी संजय गुंज्याल द्वारा अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ सुरजीत सिंह पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल एवं अन्य अधिकारीगण के साथ हरकी पैड़ी से अपर रोड होते हुए जुना अखाड़ा तक मार्ग व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा रोड पर हुए अतिक्रमण, भिखारियों आदि के सम्बंध सेक्टर प्रभारी सुश्री वंदना वर्मा एवम प्रभारी निरीक्षक हरकी पैड़ी कैलाश भट्ट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद आईजी कुम्भ द्वारा इन सभी अधिकारीगण के साथ जुना अखाड़ा पहुंच कर हरिगिरी जी महाराज सचिव जुना अखाड़ा से मुलाकात की। जुना अखाड़ा में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ पहले से मौजूद थे। मुलाकात के दौरान ही ददन पाल सेनानायक 31वीं वाहिनी PAC भी जुना अखाड़ा पहुंच गए। हरिगिरि जी महाराज के द्वारा जुना अखाड़ा की पेशवाई को पूर्व परम्पराओं के अनुसार गुघाल मंदिर से प्रारंभ कर ज्वालापुर होते हुए परंपरागत मार्ग से ही आयोजित करने सम्बंधित बात कही गई। इसके बाद हरिगिरि जी महाराज, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, तन्मय वशिष्ठ एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण धीरवाली स्थित गुघाल मंदिर पहुंचे और गोगा माढ़ी पर जाहरवीर गोगा महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।